भारत की एक अरब आबादी तक इंटरनेट पहुंचाना काफी जरूरी है : जुकरबर्ग

I’m in India for our Townhall Q&A tomorrow, and I decided to visit the Taj Mahal. I’ve always wanted to see this.It is…

Posted by Mark Zuckerberg on Tuesday, October 27, 2015

फेसबुक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कहा कि भारत की एक अरब की आबादी तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए उन तक इंटरनेट पहुंचाना और इसकी क्षमता से उन्हें अवगत कराना महत्वपूर्ण है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) में सांसदों, नीति निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों, औद्योगिक प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक में जुकरबर्ग ने यह बात कही।

जुकरबर्ग ने कहा, “भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े इंटरनेट उपयोगकर्ताओं (30 करोड़) का घर है। वहीं संयोगवश यहीं की सबसे अधिक आबादी (एक अरब) इंटरनेट से अछूती है। उन्होंने कहा कि फेसबुक के 24 देशों में प्रयास के कारण लगभग 1.5 करोड़ लोग ही इंटरनेट से जुड़ पाए हैं।

बैठक में प्रौद्योगिकी, नियमों व नीतियों के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा, विशिष्ट मुद्दों जैसे नेट निरपेक्षता व जीरो रेटिंग तथा इंटरनेट डॉट ओआरजी व फ्री बेसिक्स पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply