फेसबुक का फोटो-शेयरिंग एप मोमेंट्स अब वेब पर

फेसबुक का फोटो शेयरिंग एप मोमेंट्स अब मोबाइल के साथ वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिससे प्रयोक्ता अपने निजी एलबम का वेबलिंक किसी के साथ साझा कर सकेंगे। तकनीकी वेबसाइट टेकक्रंच डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया।

पढ़ें: फेसबुक पर हिंदी टाइप का नया टूल पेश

पहले यह एप काफी सीमित था और केवल अपने फेसबुक मित्रों के साथ ही तस्वीरें साझा की जा सकती थी। लेकिन अब यह आपको उनके साथ अपना एलबम साझा करने की सुविधा देगा जो आपसे सोशल नेटवर्क से जुड़े नहीं हैं।

facebook-photo app

प्रयोक्ता इस नए फीचर का इस्तेमाल अपने पुराने एलबमों को भी साझा करने में कर सकेंगे। उन्हें अपनी मोबाइल स्क्रीन के नीचे दाहिनी ओर के तीन बिन्दुओं पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें ‘लिंक साझा करें’ का विकल्प दिखाई देगा। इस नए विकल्प से उन्हें यूआरएल दिया जाएगा, जिसे वे ईमेल और मैसेज से भेज सकेंगे।

moments app

वहीं, यह उन्नत मोमेंट्स एप फुल रेजोल्यूशन वाले फोटो को भी सपोर्ट करेगा तथा इसमें एक नया ‘पसंदीदा’ टैब भी जोड़ा गया है। अब जब कोई प्रयोक्ता किसी फोटो को ‘पसंदीदा’ टैब से जोड़ेगा तो वह फोटो मोमेंट्स में फुल रेजोल्यूशन में अपलोड करने के 30 दिनों तक सेव रहेगा।

Google play Store Downlod Link
ios Download Links

Leave a Reply