ऑनलाइन कैसे बुक करें ऑटो रिक्‍शा ?

ola_autos

एक जमाना था जब सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो रिक्‍शा का घंटों इंतजार करना पड़ता था, मगर ऑनलाइन की दुनिया से  ट्रेन, टैक्‍सी से लेकर ऑटो रिक्‍शा तक जुड़ चुका है। इसी के चलते भारत में रेडियो टैक्‍सी का एक बड़ा बाजार उभर कर सामने आया है। जिसमें मेरू, टैक्‍सी फॉर श्‍योर और उबर जैसी कंपनियां रेडियो टैक्सी सर्विस दे रहीं हैं।

रेडियो टैक्सी क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कई कंपनियां टैक्‍सी के अलावा ऑटो रिक्‍शा भी बुक करने की सुविधा दे रहीं हैं। इसमें सबसे पहला नाम ओला ने दर्ज किया है। ओला मोबाइल ऐप की मदद से अब न सिर्फ रेडियो टैक्‍सी बुक की जा सकती है बल्‍कि कुछ चुनिंदा शहरों में ऑटो रिक्‍शा भी बुक कर सकते हैं। फिलहाल इसकी शुरुआत आईटी सिटी बैंगलोर से की गई है।

[alert-announce]कैसे बुक करें ऑटो रिक्‍शा[/alert-announce]ओला ऐप से ऑटो बुक करने का तरीका बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे आप रेडियो टैक्‍सी बुक करते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में ओला एप डाउनलोड करें।

एंड्रायड फोन के लिए- ओला एप
आईफोन के लिए- ओला एप
विंडो फोन के लिए- ओला एप


ola_autos_2

1. एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने के बाद उसे ओपेन करके और नीचे दिए गए ऑप्‍शनों में से ऑटो रिक्‍शा का ऑप्‍शन चुनें।


 

ola_autos_3

2. ऑटो रिक्‍शा ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद मैप में आपको जहां तक ऑटो बुक करना है उस जगह का नाम भरें।


 

ola_autos_4

3. अब थोड़ा इंतजार करें, एप आपके द्वारा चुनी गई लोकेशन सर्च कर पता लगा रही है कि वहां पर कोई ऑटो खाली है। कुछ समय बाद वहां पर मौजूद ऑटो रिक्‍शा आपके द्वारा चुनी गई जगह की रिक्‍वेट एक्‍सेप्‍ट कर लेगा।


 

ola_autos_5

4. आपके द्वारा चुनी गई जगह के लिए ऑटो बुक हो चुका है अब आप एप से ऑटो को ट्रैक कर सकते हैं।

0 thoughts on “ऑनलाइन कैसे बुक करें ऑटो रिक्‍शा ?

Leave a Reply